gmc-mayor-started-development-work-in-ward-14
gmc-mayor-started-development-work-in-ward-14 
जम्मू-कश्मीर

जीएमसी मेयर ने वार्ड 14 में विकास कार्य शुरू करवाए

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 05 मार्च (हि.स.)। जम्मू के नागरिकों को बेहतर विकास और नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जेएमसी के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने शुक्रवार को भगवतीनगर में नालियों के उन्नयन और निर्माण का कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह जम्वाल, चेयरमैन पब्लिक हेल्थ सैनिटेशन कमेटी, जेएमसी में भाजपा के मुख्य सचेतक व वार्ड 14 के पार्षद प्रमोद कपाही, जेएमसी के अधिकारी और अन्य पर्यवेक्षी कर्मचारी और साथ ही वार्ड के प्रमुख निवासी भी मौजूद थे। इस अवसर पर मेयर ने बताया कि यह स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित मांग थी क्योंकि नालियों की जर्जर स्थिति के कारण, गंदा पानी ओवरफ्लो हो जाता है और हर बरसात में आवासीय क्षेत्र में प्रवेश करता है और कीमती घरेलू सामान को बहुत नुकसान पहुंचाता है। लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए स्थानीय और संबंधित पार्षद ने इस विशेष विकास कार्य के लिए बहुत सारी पहल की हैं। उन्होंने आगे कहा कि लगभग 155 मीटर लंबाई वाले इस गहरे नाले के नवीनीकरण का काम आज जेएमसी के इंजीनियरिंग विंग द्वारा केवल 21.37 लाख रुपये की आवंटित राशि के साथ शुरू किया गया है। उन्होंने सर्वाेत्तम गुणवत्ता की सामग्री लागू करके निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया। बाद में वार्ड 44 के पार्षद सरदार इंद्र सिंह सूदन की मौजूदगी में मेयर ने बड़ी संख्या में आने वाले सैरात की मांगों को लेकर सेक्अर -14 नानक नगर जम्मू स्थित गुरुद्वारा में वाटर कूलर लगाने के साथ-साथ हाई मास्ट लाइट का भी उद्घाटन किया। दैनिक आधार पर इस धार्मिक स्थान पर और उचित प्रकाश और पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है और पार्षद ने भक्तों के कल्याण के लिए दो बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में गहरी दिलचस्पी ली है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान