gmc-kathua-successful-first-cysto-gastrostomy-surgery
gmc-kathua-successful-first-cysto-gastrostomy-surgery 
जम्मू-कश्मीर

जीएमसी कठुआ ने पहली सिस्टो-गैस्ट्रोस्टोमी सर्जरी सफलतापूर्ण रही

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 22 फरवरी (हि.स.)। कठुआ जिले के रोगियों के लाभ के लिए पहले से ही चल रही पहल के सिलसिले में, जीएमसी कठुआ ने सोमवार को पहला सिस्टो-गैस्ट्रोमी सर्जरी की है। प्रिंसिपल जीएमसी कठुआ डॉ. अंजली नादिर भट के संरक्षण में, पहले सिस्टो-गैस्ट्रोस्टोमी जीएमसी कठुआ द्वारा सर्जन की टीम जिसमें डॉ.रविंद्र कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी के नेतृत्व में किया गया था और डॉ.हिलाल अहमद द्वारा सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार एनेस्थीसिया टीम का नेतृत्व डॉ.राजेश अंगराल ने किया। सर्जरी एचओडी डॉ.राज ऋषि शर्मा के सक्रिय सहयोग और मार्गदर्शन के साथ की गई। जिसमें एक 20 वर्षीय मरीज को सर्जिकल यूनिट 2 में बड़े और तनावपूर्ण स्यूडोसिस्ट अग्न्याशय के साथ पेश किया गया। वहीं रोगी पोस्टऑपरेटिव रूप से अच्छा कर रहा है। एमएस एएच डॉ.चित्रा वैष्णवी ने सर्जरी विभाग विशेष रूप से डॉ.रविंद्र कुमार को जीएमसी कठुआ में इस तरह की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बधाई दी हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान