give-girls-a-chance-to-flourish-by-giving-them-an-opportunity-for-education-shah
give-girls-a-chance-to-flourish-by-giving-them-an-opportunity-for-education-shah 
जम्मू-कश्मीर

बच्चियों को शिक्षा का मौका देकर उन्हें फलने फूलने का मौका दें: शाह

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। आज गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो के प्रधान तारिक शाह और सदस्यों द्वारा अपने कार्यालय में एक बैठक उपरांत प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधान तारिक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है और इस अवसर पर हमारा संगठन तमाम लोगों को बधाई देता है। हमारी समाज के तमाम लोगों से अपील है कि हर क्षेत्र में जब महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और परिवार के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रहीं है। ऐसे में तमाम लोगों को परिवार में अपनी बच्चियों को शिक्षा का मौका देकर उन्हें फलने फूलने देना चाहिए। हमारा संगठन पी.सी.एन.डी.टी एक्ट कमेटी के सदस्य होने के नाते अपील करता है कि बच्चियों को सर्व प्रथम जन्म लेने का अवसर दें और शिक्षा के साथ-साथ उनके बाकी अधिकार भी उन्हें दें। उनके साथ समाज में चल रहे भेदभाव को खत्म किया जाए।भ्रूण हत्या खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कड़ी सजा और इसकी जानकारी देने वाले के लिए उचित ईनाम रखा गया है। हमारा संगठन जिला कोविड-19 टीकाकरण कंट्रोल रूम कमेटी के सदस्य होने के नाते चल रहे टीकाकरण अभियान से संबंधित अपील करना चाहता है कि हैल्थ वर्कर के साथ-साथ तमाम लोगों का जब भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो, अवश्य टीकाकरण करवाएं। तमाम प्रकार की भ्रांतियों से दूर रहें। यह हमारी खुशकिस्मती है कि भारत में टीकाकरण आरंभ हो चुका है और कोरोना को मात देने कि दिशा में कदम बढाया जा चुका है। जिला में ट्रैफिक माह मनाया जा रहा है। हमारी तमाम लोगों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करे और मानव की कीमती जान को बचाया जा सके। उन्हांेने प्रशासन से अपील की कि जिला में चलाए जा रहे देविक सीवरेज प्रोजैक्ट के कार्य को आरंभ तो किया गया है, उसे तेजी से आगे बढाया जाए, जिससे लोगो कि असुविधा दूर हो सके। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ उप प्रधान परवीन अख्तर, चन्द्र मोहिनी सदस्य, एजाज, संतोष कुमारी, सुरजीत सिंह, पवन कुमार आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in