जम्मू कश्मीर के चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने उपराज्यपाल से भेंट की
जम्मू कश्मीर के चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने उपराज्यपाल से भेंट की 
जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर के चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने उपराज्यपाल से भेंट की

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 24 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के चीफ पोस्टमास्टर जनरल मंजू कुमार ने राजभवन में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से भेंट की। उन्होंने उपराज्यपाल को यूटी में डाक विभाग के कामकाज और वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारतीय डाक बैंक के तहत प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में भी चर्चा की। उपराज्यपाल ने जम्मू और कश्मीर में डाक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने की आवश्यकता पर जोर दिया, विषेशकर दूर दराज के क्षेत्रों पर अधिकतर ध्यान देने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोगो को सुविधा पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने दूर दराज क्षेत्रों में डाक नेटवर्क उपलब्ध से सम्बंधित बैंिकग गतिविधियों को बढाना एक अच्छा कदम माना। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in