from-vikram-chowk-to-rs-people-took-out-a-rally-to-protest-the-introduction-of-mini-train-service-to-pura
from-vikram-chowk-to-rs-people-took-out-a-rally-to-protest-the-introduction-of-mini-train-service-to-pura 
जम्मू-कश्मीर

विक्रम चौक से लेकर आर.एस. पुरा तक मिनी ट्रेन सेवा शुरू करने के विरोध में लोगों ने निकाली रोष रैली

Raftaar Desk - P2

मीरा साहिब, 31 जनवरी (हि.स.)। जम्मू के विक्रम चौक से लेकर आर.एस. पुरा तक मिनी ट्रेन चलाने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए रविवार को मीरा साहिब क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली। रैली गांव तालीम से शुरू हुई और मीरा साहिब कस्बे में पहुंची। रैली में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों को उजाड़ कर सरकार ने जहां पर रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा तो उनका आंदोलन आने वाले दिनों में उग्र हो जाएगा। रैली की अध्यक्षता कर रहे आप नेता कामरेड ओम प्रकाश खजुरिया, कुंदन लाल शर्मा आदि ने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से गत दिवस जानकारी मिली की सरकार विक्रम चौक से लेकर आर. एस. पुरा तक मिनी ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है और यह ट्रेन वहां से चलेगी जहां पर लोगों ने अपने घर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को उजाड़ने पर तुली हुई है जो उन्हें मंजूर नहीं है और अगर जल्द से जल्द सरकार ने अपने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन छिड़ जाएगा जिसके लिए जम्मू कश्मीर सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि जहां पर अधिकतर रिफ्यूजी परिवार रहते हैं जो पहले से ही सरकार की अनदेखी का शिकार रहे हैं और अब फिर से सरकार उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा और रोजाना स्थानीय लोगों की तरफ से रोष रैली निकाली जाएगी। इस मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in