from-24-february-80-thousand-commercial-vehicles-will-be-closed-indefinitely
from-24-february-80-thousand-commercial-vehicles-will-be-closed-indefinitely 
जम्मू-कश्मीर

24 फरवरी से 80 हजार कमर्शियल वाहनों का अनिश्चितकालीन के लिए रहेगा चक्का जाम

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 22 फरवरी (हि.स.)। लखनपुर से लेकर कश्मीर घाटी तक 80 हजार कमर्शियल वाहनों के चक्के 24 फरवरी से जाम रहेंगे। सोमवार को आल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का घोषणा की है। जम्मू शहर के वेयर हाउस में पत्रकारों के सामने बोलते हुए ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार शर्मा और विजय सिंह चिब ने कहा कि जब तक यात्री किरायों में वृद्धि बारे प्रदेश की सरकार कोई फैसला नहीं लेगी तब तक बस, ट्रक, मेटाडोर, आटो रिक्शा, सूमो, टैक्सी, टैम्पो, ट्रेवलर के चक्के जाम रहेंगे। उन्होंने सरकार से कोरोना काल के दौरान वसूले जाने वाले पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स को भी माफ करने की मांग की है। विजय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के कीमतें आसमान छूने की वजह से अब वे हर रोज घाटे उठाने की स्थिति में नहीं है। यही वजह है कि प्रदेश के ट्रांसपोर्टरों ने 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के गैर जिम्मेदाराना भरे रवैये के कारण ही ट्रांसपोर्टरों को हड़ताल पर जाने का फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सरकार होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान