free-medicines-were-distributed-by-ayush-by-organizing-awareness-camp-in-nagrota-pareta
free-medicines-were-distributed-by-ayush-by-organizing-awareness-camp-in-nagrota-pareta 
जम्मू-कश्मीर

आयुष द्वारा नगरोटा परेता में जागरूक शिविर का आयोजन कर निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई

Raftaar Desk - P2

कठुआ 28 मई (हि.स.)। निदेशक आयुष जम्मू कश्मीर डा. मोहन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार व सहायक जिला चिकित्सा अधिकारी आयुष विभाग कठुआ डा. अजय कुमार टिक्कू के नेतृत्व में आयुर्वेदिक डिस्पेनसरी नगरोटा परेता में कार्यरत डा. साक्षी शर्मा ने लोगों को जागरूक करने के अपने कार्य को जारी रखते हुए सब सेंटर नगरोता में लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयाँ वितरित की। इस अवसर पर सब सेंटर में उपस्थित ग्रामीणों को डा. साक्षी शर्मा द्वारा आयुसम्वाद के अन्तर्गत आयुर्वेद व योग का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया। डा. साक्षी शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण लोग अपनी स्वस्थ दिनचर्या के कारण हृष्ट पुष्ट रहते हैं व अब जरूरत है स्वस्थ दिनचर्या में आयुर्वेद व योग को नियमित हिस्सा बनाने की। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग जम्मू कश्मीर कोरोना के प्रथम दिन से लेकर आज तक दूर दराज के इलाकों में भी आयुर्वेद व योग के माध्यम से स्वस्थता का संदेश बिना थके व बिना रूके हुए पहुंचा रहा है, जिसमें आज का जागरूक शिविर उसी कड़ी का ही एक हिस्सा है। ग्रामीण लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना आगमन से लेकर आज तक डा. साक्षी शर्मा ने न सिर्फ नगरोटा परेता बल्कि नगरोटा परेता के साथ लगते गांव पलाख, पलासी, पूना आदि में आयुर्वेद व योग के प्रति न सिर्फ लोगों को जागरूक किया है ब्लकि आयुर्वेदिक डिस्पेनसरी नगरोटा परेता में भी रोगियों का उपचार पूरी मेहनत से किया है व डा. साक्षी के नगरोटा आने के बाद ग्रामीण लोगों को आयुर्वेदिक डिस्पेनसरी में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना व लाभ मिलना शुरू हुआ है। वहीं डा. साक्षी शर्मा ने सब सेंटर स्टाफ व उपस्थित ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें आयुर्वेद व योग के माध्यम से निरोगी व प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लगभग 42 लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से निशुल्क दवाईयां ग्रहण कीं व उन दवाईयों के प्रयोग की विधि की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की । हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान