former-mla-met-lt-governor-made-him-aware-of-various-public-issues
former-mla-met-lt-governor-made-him-aware-of-various-public-issues 
जम्मू-कश्मीर

पूर्व विधायक ने उपराज्यपाल से की भेंट, विभिन्न सार्वजनिक मुद्दों से करवाया अवगत

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 05 फरवरी (हि.स.)। बशीर अहमद शाह वीरी, पूर्व विधायक ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की। भेंट के दौरान पूर्व विधायक ने मुख्य रूप से दक्षिण कश्मीर के इलाकों से बर्फ की निकासी, निर्बाध पानी और बिजली की आपूर्ति, राशन का वितरण, रसोई गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण से संबंधित विभिन्न सार्वजनिक मुद्दों से उपराज्यपाल को अवगत करवाया। इस अवसर पर अशोक खजुरिया, पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ भाजपा नेता ने भी उपराज्यपाल से भेंट की और उन्हें सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया। उपराज्यपाल ने पूर्व विधायकों की मांगों को शांतिपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रस्तावित सभी वास्तविक मुद्दों को योग्यता के आधार पर हल किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर सरकार लोक-केंद्रित शासन के सिद्धांतों पर काम कर रही है, जो कि केंद्रशासित प्रदेश के समग्र और समान विकास का उद्देश्य है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in