former-mla-delegations-of-all-parties39-coordination-committee-met-lt-governor
former-mla-delegations-of-all-parties39-coordination-committee-met-lt-governor 
जम्मू-कश्मीर

पूर्व विधायक, सभी दलों के समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडलों ने उपराज्यपाल से की भेंट

Raftaar Desk - P2

जम्मू 28 जनवरी (हि.स.)। सभी दलों के प्रवासियों की समन्वय समिति (एपीएमसीसी) के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अध्यक्ष विनोद पंडित के नेतृत्व में उपराज्यपाल को के.सी. भारती और अरुण कंदरू ने प्रधानमंत्री के विशेष रोजगार पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों के बारे में अवगत करवाया और उपराज्यपाल से उनके शीघ्र निवारण के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक नूर मोहम्मद शेख ने भी उपराज्यपाल को फोन द्वारा बटमालू क्षेत्र के सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया, जिसमें पेयजल आपूर्ति में वृद्धि, जल निकासी प्रणाली का उन्नयन और राशन का वितरण शामिल था। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने के अलावा न्यायसंगत विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रस्तावित सभी वास्तविक मुद्दों को समयानुसार हल किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in