former-education-minister-visited-various-villages-of-ramnagar-assembly-constituency-and-listened-to-the-problems-of-the-people
former-education-minister-visited-various-villages-of-ramnagar-assembly-constituency-and-listened-to-the-problems-of-the-people 
जम्मू-कश्मीर

पूर्व शिक्षामंत्री ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नैशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन एवं पूर्व शिक्षामंत्री हर्ष देव सिंह ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के जदरेड़ी व थपलाल गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांववासियों के साथ बैठकें कर उनको पेश आ रही समस्याओं को सुना। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बिजली, पानी, खस्ताहालत सड़क मार्गों सहित विभिन्न समस्याओं को पूर्व शिक्षामंत्री के समक्ष उठाया। वहीं पूर्व शिक्षामंत्री हर्ष देव सिंह ने विभिन्न बैठकों को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार जम्मू खित्ते की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में हर मोर्चे पर बिफल सिद्ध हुई है। देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई एवं पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय बनी हुई हैं, जिससे महंगाई आसमान छू रही है। गरीब और गरीब होता जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा इस पर चिंता करने के वजाए अपने वोट बैंक की काफी चिंता है। उन्होंने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा कि पैंथर्स पार्टी लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान करने की हर संभव प्रयास करेगी। वहीं गांववासियों से हर्ष देव सिंह ने अपील करते हुए पैंथर्स पार्टी को मजबूत बनाने व पैंथर्स पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। सिंह ने कहा कि पैंथर्स पार्टी का जम्मू संभाग के साथ जारी भेदभाव के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर महिला विंग की महासचिव मंजू सिंह सहित बड़ी संख्या में पैंथर्स कार्यकर्ताओं सहित गांववासी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------