excise-department-destroyed-1500-kilograms-of-lahan-including-12-liters-of-illicit-liquor
excise-department-destroyed-1500-kilograms-of-lahan-including-12-liters-of-illicit-liquor 
जम्मू-कश्मीर

आबकारी विभाग ने 12 लीटर अवैध शराब सहित 1500 किलोग्राम लाहन नष्ट की

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 16 मार्च (हि.स.)। जिले में अवैध रूप से बनने वाली शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग के प्रयास जारी है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी विभाग ने आबकारी रेंज कठुआ में अवैध शराब की भट्टियों और शराब की बिक्री को रोकने के लिए किए गए विभिन्न छापों के दौरान 1500 किलोग्राम से अधिक लाहन को नष्ट कर दिया। आबकारी आयुक्त,राहुल शर्मा और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर (एक्जीक्यूटिव) जम्मू ,स.अमरजीत सिंह के निर्देश पर आबकारी टीम जिसमें आबकारी रेंज कठुआ के ईटीओ वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर आबकारी रजी अहमद,अमन शर्मा सब-इंस्पेक्टर ,अमित शर्मा, आबकारी गार्ड नरेश कुमार और प्रदीप सिंह ने कठुआ जिले के गांव चक दराब खान, माहीचक और बिसरोचक सहित अन्य क्षेत्रों में छापा मारकर शराब की अवैध भट्टियों को नष्ट कर दिया। इस प्रक्रिया में 12 लीटर अवैध शराब सहित 1500 किलोग्राम से अधिक लाहान, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक और हानिकारक है, को छापेमारी टीम ने खेतों में भूमि से बरामद किया और बाद में मौके पर ही नष्ट कर दिया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान