employees-of-shri-mata-veshno-devi-shrine-board-started-work-out-strike
employees-of-shri-mata-veshno-devi-shrine-board-started-work-out-strike 
जम्मू-कश्मीर

श्री माता वेष्णों देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने शुरू की काम छोड़ हड़ताल

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 05 मार्च (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी के भवन में तैनात एसएचओ द्वारा श्राइन बोर्ड के एक कर्मचारी के साथ बदसूली के विरोध में श्राइन बोर्ड के सभी कर्मचारी शुक्रवार सुबह से काम छोड़ हड़ताल पर चले गये हैं। श्री माता वेष्णों देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भवन समेत श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर व्यवस्था प्रभावित होकर रह गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब विभिन्न जगहों पर तैनात कर्मचारियों ने अपना कामकाज छोड़कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस हड़ताल में सफाई कर्मचारी से लेकर भवन में तैनात पंडित शामिल हैं। वहीं कर्मचारियों का आरोप है कि गुरूवार को भवन पर तैनात एसएचओ ने बोर्ड कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने के साथ ही मारपीट भी की और विरोध करने पर उसे कई घंटों तक हिरासत में भी रखा। इस घटना का कर्मचारियों को पता चलते ही उनमें एसएचओ के खिलाफ रोष की लहर भड़क गयी, जिसके बाद आज सुबह सभी कर्मचारी एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए काम छोड़ हड़ताल पर चले गए। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के महासचिव पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में भवन में तैनात सहायक के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उसके साथ मारपीट भी गई और करीब चार घंटे तक उसे हिरासत में रखा गया। उन्होंने कहा कि एसएचओ का श्राइन बोर्ड कर्मचारियों के लिए ऐसा बरताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच श्राइन बोर्ड कर्मचारियों, सहायक व पंडित के हड़ताल पर चले जाने से कटरा से लेकर माता के भवन तक पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त होकर रह गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान