during-kovid-19-social-worker-arjun-kumar-sharma-was-honored-after-being-impressed-by-the-work-done-by-him
during-kovid-19-social-worker-arjun-kumar-sharma-was-honored-after-being-impressed-by-the-work-done-by-him 
जम्मू-कश्मीर

कोविड-19 के दौरान सेवा भाव से किए कार्यों से प्रभावित होकर समाजसेवी अर्जुन कुमार शर्मा को किया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 29 जनवरी (हि.स.)। वैश्विक आपदा कोविड-19 के चलते जब सभी लोग डरकर अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर थे, उसी दौरान जिला कठुआ के अधीन पड़ते गांव बुद्धि के समाजसेवी अर्जुन कुमार शर्मा जोकि हमेशा अग्रसर रहकर समाज सेवा करते रहते हैं। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया तथा महामारी के चलते स्थानीय महिलाओं के सहयोग से कठुआ, बुद्धि, बरनोटी, बरवाल, लोगेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मास्क वितरण का कार्य किया। वही सेवा का सिलसिला यहीं तक नहीं था बल्कि उन्होंने अपने अथक परिश्रम से उगाई प्याज की पनीरी को बेचकर जमा की गई राशि से प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 हजार का योगदान भी दिया। वह बुद्धि के कन्या राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं और उनकी सेवा की महक चारों दिशाओं में फैली रहती है। जिस से प्रभावित होकर उनके सराहनीय कार्य को देखकर गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष पर जिला विकास आयुक्त ओम प्रकाश भगत की ओर से उनको धन्यवाद पुरस्कार से अलंकृत किया गया। जिस पर ना केवल उनके परिवार, शुभचिंतक, शिक्षा विभाग, देश अपितु संपूर्ण मानव जाति को गर्व है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in