dry-weather-will-continue-in-jammu-and-kashmir-till-the-weekend
dry-weather-will-continue-in-jammu-and-kashmir-till-the-weekend 
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में सप्ताहांत तक जारी रहेगा शुष्क मौसम

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 02 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है और तेज धूप निकल रही है। जम्मू में तो धूप इतनी तेज है कि लोगों ने घर से बाहर जाने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग बिल्कुल बंद कर दिया है। केवल घरों में ही कम गर्म सूट पहने हुए हैं। हालाकि जम्मू संभाग में अभी सुबह शाम ठंड़ बनी हुई है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार शुष्क मौसम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सप्ताहांत तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मुख्य रूप से शुष्क मौसम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 6 मार्च तक जारी रहने की संभावना है और इस दौरान दिन का तापमान भी बढ़ेगा हालाकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। इसी बीच श्रीनगर में 1.6, पहलगाम में शून्य से नीचे 3.3 और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह शहर में रात के न्यूनतम तापमान के रूप में शून्य से नीचे 9.0, कारगिल में 13.7 और द्रास में 19.4 दर्ज किया गया। वहीं जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 10.3, कटरा 11.5, बटोटे 6.6, बनिहाल 8.0 और भद्रवाह 2.8 दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान