dmu39s-increased-rent-should-be-withdrawn-immediately-sanjeev-kumar
dmu39s-increased-rent-should-be-withdrawn-immediately-sanjeev-kumar 
जम्मू-कश्मीर

डीएमयू के बढ़े हुए किराये को तुरंत वापिस लिया जाए: संजीव कुमार

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 23 फरवरी(हि.स.)। अभी पैट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों से आम लोग जूझ ही रहे थे कि रेलवे मंत्रालय द्वारा डीएमयू के किराये में बढ़ौतरी कर एक और बोझ आम जनता पर डाल दिया है, जिससे आम लोगों में भाजपा के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है। उक्त बातें शिव सेना बाला साहेब ठाकरे की उधमपुर इकाई के जिला प्रधान संजीव कुमार ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उधमपुर-पठानकोट चलने वाली डीएमयू ट्रेन जोकि कर्मचारी, विद्यार्थी तथा रोज आने-जाने वालों के लाइफ लाइन है तथा कोरोना महामारी के उपरांत लगे लाॅकडाउन के कारण यह करीब 11 माह तक बंद रहने के उपरांत सोमवार को दोबारा से शुरू हुई। इस दौरान रोज यात्रा करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं रेलवे मंत्रालय द्वारा जब इसको सोमवार को दोबारा शुरू किया गया तो लोगों में खुशी थी लेकिन इसके किराये में 30 प्रतिशत तक बढ़ौतरी कर देने से एक और बोझ लोगों पर डाल दिया है। इससे रोज सफर करने वालों में रेलवे मंत्रालय तथा केंद्र सरकार के प्रति काफी रोष व्याप्त हो गया है। उनका कहना था कि आगे ही लाॅकडाउन के कारण लोगों के रोजगार तक चले गए हैं तो दूसरी ओर अब जैसे-जैसे जिंदगी पटड़ी पर लौट रही है तो केंद्र सरकार हर दिन नए-नए निर्णय कर आम जनता पर बोझ डालती जा रही है, जिसको शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने रेलवे मंत्रालय तथा केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बढ़े हुए किराये को वापिस लेकर आम आदमी को कुछ राहत प्रदान की जाए। इस अवसर पर अश्विनी प्रभाकर, विशाल, रमेश वर्मा, पप्पू आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------