District children won 9 medals in state boxing championship competition
District children won 9 medals in state boxing championship competition 
जम्मू-कश्मीर

स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिला के बच्चों ने 9 मेडल हासिल किए

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 3 जनवरी (हि.स.)। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिला के बच्चों ने 9 मेडल लाए। जानकारी के अनुसार जिलेभर में यूटी स्तर पर कठुआ से पहली बार बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और बच्चों ने मेडल पर बाजी मार जिला का नाम रोशन किया। राविवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग एसोसिएशन के बॉक्सिंग कोच नरेश कुमार ने बताया कि पिछले लगभग दो-तीन सालों से कठुआ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बच्चों को ट्रेनिंग देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूटी सर्वे में यह पहली चैंपियनशिप है जिसमें हमारे कुल 9 बच्चे ने अपनी भागीदारी दी। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण 2 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए । उन्होंने कहा कि अगर जिला स्पोर्ट स्टेडियम में पर्याप्त सुविधाएं मिलती रहे तो आने वाली प्रतियोगिताओं में हमारे बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर कठुआ का नाम रोशन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि साहिल ललोत्रा स्वर्ण पदक, साहिल अली स्वर्ण पदक, आरिफ अली स्वर्ण पदक, तालिब हुसैन स्वर्ण पदक, विश्वा सज्जाद स्वर्ण पदक, शुभम ठाकुर सिल्वर पदक, रंजीत सिंह सिल्वर पदक, विशाल शर्मा ब्राउन पदक रितिसेख कुशालिया ने पदक हासिल किए। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in