delimitation-commission-sought-details-of-districts-from-deputy-commissioners
delimitation-commission-sought-details-of-districts-from-deputy-commissioners 
जम्मू-कश्मीर

परिसीमन आयोग ने उपायुक्तों से मांगा जिलों का विवरण

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 09 जून (हि.स.)। परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के सभी 20 उपायुक्तों को पत्र लिखकर जिलों के क्षेत्रफल से लेकर आबादी तक जिलों से संबंधित विवरण मांगा है। जानकारी के अनुसार परिसीमन आयोग को उपायुक्तों से ब्योरा मिलते ही इसकी बैठक होगी। बताते चलें कि परिसीमन आयोग का कार्यकाल 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है और उस समय सीमा तक केवल परिसीमन होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में परिसीमन का काम पूरा होने के बाद ही राज्य विधानसभा के चुनाव होंगे। हालांकि विभिनन राजनीतिक दल राज्य में शीघ्र चुनाव करवाने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसलिए सरकार की कोशिश है कि परिसीमन का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये ताकि विधानसभा चुनावों का मार्ग प्रशस्त हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान