ddc-doda-reviewed-the-functioning-of-social-welfare-department-reviewed-various-schemes
ddc-doda-reviewed-the-functioning-of-social-welfare-department-reviewed-various-schemes 
जम्मू-कश्मीर

डीडीसी डोडा ने की समाज कल्याण विभाग के कामकाज की समीक्षा, विभिन्न योजनाओं का लिया जायज़ा

Raftaar Desk - P2

डोडा, 19 मई (हि.स.)। जिला विकास आयुक्त डोडा विकास शर्मा ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि वो मासिक वृद्धावस्था पैंशन और अन्य पैंशनों की समय पर अदायगी सुनिश्चत करे। बैठक में सीपीओ डोडा, डीएसडब्ल्यूओ डोडा, डीईपीओ डोडा और डीआईओ डोडा ने भाग लिया। इस दौरान अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत 8950 लाभार्थियों (वृद्धावस्था पेंशन, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों) को 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिल रही है, जबकि 28809 लाभार्थियों (वृद्धावस्था, विधवाओं और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों) को एकीकृत सामाजिक सुरक्षा योजना (आईएसएसएस) के तहत 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिल रही है। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि एनएसएपी और आईएसएसएस दोनों को ही डीबीटी के माध्यम से पैंशन अदा की जा रही है। उपायुक्त ने संबंधितों को निर्देश दिया कि वे यहसुनिश्चित करें कि पैंशन समयपर जारी की जाये। इसके अलावा यह भी बताया गया कि विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन स्वीकृत करने के लिए विभिन्न पात्र लाभार्थियों से डोडा में विभाग को 1290 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान