dc-kathua-launches-online-study-portal-developed-by-a-group-of-local-students
dc-kathua-launches-online-study-portal-developed-by-a-group-of-local-students 
जम्मू-कश्मीर

डीसी कठुआ ने स्थानीय छात्रों के एक समूह द्वारा विकसित ऑनलाइन अध्ययन पोर्टल को लॉन्च किया

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 16 मार्च (हि.स.)। डीसी कठुआ ओपी भगत ने मंगलवार को जिला कठुआ के स्थानीय छात्रों के एक समूह द्वारा विकसित ऑनलाइन अध्ययन पोर्टल लॉन्च किया। जिसे सूदन टेक के संस्थापक मोहित शर्मा और अविनाश कोशल द्वारा बनाया गया है। इस अवसर पर डीआईओ एनआईसी सौरभ भंडारी भी उपस्थित थे। इस पोर्टल से किसी को भी रुचि हो सकेगी कि वह आईटी तकनीकों के बारे में पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करके सीख सके और उपलब्ध निशुल्क पाठ्यक्रमों में से किसी एक का चयन कर सके। इस प्रशिक्षण में 1 से 1 मेंटरशिप के साथ-साथ सेल्फ प्रोसेस्ड तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। पाठ्यक्रम के सफल समापन पर एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। पोर्टल मध्यवर्ती और उन्नत सीखने के लिए कुछ भुगतान किए गए पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा। इस पोर्टल को ीजजचेरूध्ध्ेनकंदेण्जमबीण् द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। अब तक सूदन टेक्नोक्रेट्स (टेक) फाउंडेशन ने 1300़ छात्रों को प्रभावित किया है, जिसमें 600़ लड़कियों को शामिल किया गया है, जैसे कि 30़ कार्यशालाओं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन आदि। उनके पास आगामी वर्ष में दस हजार छात्रों को मुफ्त सीखने के संसाधन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान