Dangerous to walk on the frozen surface of Dal Lake
Dangerous to walk on the frozen surface of Dal Lake 
जम्मू-कश्मीर

डल झील की जमी सतह पर चलना खतरनाक

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 14 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर में गुरुवार को प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वह जल निकायों, खासकर डल झील की जमी हुई सतह पर ना चलें, यह रेखांकित किया कि यह खतरनाक हो सकता है। उपायुक्त श्रीनगर डॉक्टर शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगों को इस तरह के जोखिम भरे कारनामों से बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि डल झील पर चलना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि डल झील पर खेलना भी जोखिम भरा हो सकता है, इससे बचें। (एसडीआरएफ की टीमें सुरक्षा के लिए तैनात हैं)। उन्हें जवाब देते हुए, एक प्रसिद्ध चिकित्सक ने कहा कि लगभग 50 प्रतिशत डूबने वाले बच्चे बर्फ पर खेलने वाले नौ साल से कम उम्र के बच्चे हैं। डॉक्टर ने कहा कि स्नोमोबाइल्स जैसे वाहनों में डूबने वाले पीड़ितों में से अधिकांश 24 वर्ष से कम उम्र के वयस्क होते हैं। बता दें कि पिछली रात श्रीनगर में अब तक की सबसे सर्द रात रही यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in