councilor-pramod-kapahi-launched-sanitization-campaign-in-bhagwati-nagar
councilor-pramod-kapahi-launched-sanitization-campaign-in-bhagwati-nagar 
जम्मू-कश्मीर

पार्षद प्रमोद कपाही ने भगवती नगर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 10 जून (हि.स.)। कोविड-19 के सक्रिय मामलों में अचानक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पार्षद प्रमोध कपाही ने गुरूवार को वार्ड संख्या 14 में भगवती नगर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान वार्ड में मशीन से छिड़काव किया गया। स्वच्छता अभियान के बाद पार्षद प्रमोध कपाही ने कहा कि हम कोविद-19 के खिलाफ लड़ने के लिए दिए गए विभिन्न एसओपी का पालन करके ही इस वायरस को हरा सकते हैं। पार्षद प्रमोध कपाही ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम हर संभव तरीके से योगदान दें, लेकिन साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि सबसे बड़ा योगदान यह होगा कि हम अपने घरों से बेवजह बाहर न निकलें। साथ ही उन्होंने सभी से प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और कोविद-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग करने की अपील की। अंत में, पार्षद प्रमोध कपाही ने स्थानीय लोगों से अनलॉक का पालन करने की अपील की क्योंकि इसे केवल उनकी सुरक्षा के लिए लागू किया गया है और अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें और मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थान पर रहते हुए शारीरिक दूरी का अभ्यास करें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान