corona-infection-figures-exceed-450-in-jammu-and-kashmir-four-dead
corona-infection-figures-exceed-450-in-jammu-and-kashmir-four-dead 
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 450 के पार, चार की मौत

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 01 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों में अब कोरोना का ड़र जैसे समाप्त ही हो गया है, जो कि प्रदेश प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 450 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 461 नए मामलों की पुष्टि हुई है। गुरूवार को प्रदेश में 461 कोरोना मामलों के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 1,31421 तक पहुंच गई है। वही इस बीमारी से अभी तक कुल 1998 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक इस बीमारी से कुल 1,26,549 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए। प्रदेश में गुरूवार को सामने आए कुल 461 नए मामलों में से 100 जम्मू संभाग से और 361 कश्मीर घाटी से आए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना मामले श्रीनगर जिले तथा जम्मू जिले से आये हैं। जहां एक तरफ जम्मू जिले में सबसे अधिक 61 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है वहीं दूसरी तरफ जिला श्रीनगर में सबसे अधिक 157 नए मामले सामने आये हैं। इसी बीच प्रदेश में आज चार और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। चार मृतक कोरोना संक्रमितों में से एक जम्मू संभाग से जबकि तीन कश्मीर संभाग से संबंधित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान