corona-infection-cases-in-jammu-and-kashmir-reach-beyond-1000-six-dead
corona-infection-cases-in-jammu-and-kashmir-reach-beyond-1000-six-dead 
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले पहुचे 1000 के पार, छह की मौत

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों में अब कोरोना का ड़र जैसे समाप्त ही हो गया है, जो कि प्रदेश प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1005 नए मामलों की पुष्टि हुई है। शनिवार को प्रदेश में 1005 कोरोना मामलों के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 1,37,475 तक पहुंच गई है। वही इस बीमारी से अभी तक कुल 2029 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक इस बीमारी से कुल 1,28,691 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। प्रदेश में शनिवार को सामने आए कुल 1005 नए मामलों में से 299 जम्मू संभाग से और 706 कश्मीर घाटी से आए हैं। आज सबसे ज्यादा कोरोना मामले कश्मीर संभाग से श्रीनगर में 495 जबकि जम्मू संभाग के जम्मू जिले में 183 मामले सामने आये हैं। इसी बीच आज जम्मू-कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों से 359 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गये। प्रदेश में आज छह और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। छह में से पांच कोरोना संक्रमित मृतक जम्मू संभाग से जबकि एक कश्मीर संभाग से संबंधित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान