वित्तीय आयुक्त राजस्व ने कठुआ का दौरा कर राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के तहत प्रगति की समीक्षा बैठक की
वित्तीय आयुक्त राजस्व ने कठुआ का दौरा कर राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के तहत प्रगति की समीक्षा बैठक की  
जम्मू-कश्मीर

वित्तीय आयुक्त राजस्व ने कठुआ का दौरा कर राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के तहत प्रगति की समीक्षा बैठक की

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 27 जुलाई (हि.स.)। वित्तीय आयुक्त राजस्व डॉ. पवन कोतवाल ने सोमवार शाम कठुआ का दौरा किया और डीसी कार्यालय परिसर में एक बैठक के दौरान राजस्व रिकॉर्ड के चल रहे डिजिटलीकरण और राजस्व विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उपायुक्त कठुआ ओ.पी.भगत ने जिले में जमाबंदी लिखने और डोमिसाइल प्रमाण पत्र जारी करने के तहत की गई वित्तीय प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कुल 533 में से अब तक 379 जमाबंदी पूरी हो चुकी हैं और एक और 102 जमाबंदी पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले भर में 42,536 अधिवास आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 165 पश्चिम पाकिस्तानी शरणार्थियों सहित 34,921 डोमिसाइल प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। वित्तीय आयुक्त ने राजस्व अधिकारियों को जमाबंदी और सभी अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर काम में तेजी लाने और रिकॉर्ड समय में त्रुटि मुक्त प्रविष्टियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। वहीं एफसी ने निर्देशित किया कि अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार होनी चाहिए और समयबद्ध और आम जनता के लिए परेशानी मुक्त हो। इसी बीच जिले के अतिक्रमण परिदृश्य की समीक्षा करते हुए, एफसी ने कहा, राजस्व कर्मचारियों को सतर्क रहना चाहिए और कहीं भी रिपोर्ट किए गए अतिक्रमण पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऐसे अतिक्रमणकर्ताओं पर कार्यवाई करनी चाहिए। वहीं एफसी को यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय मुख्यालय दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (एनजीडीआरएस) के तहत पंजीकरण प्रणाली के कम्प्यूटरीकरण के लिए बुनियादी ढांचा जिला मुख्यालय में स्थापित किया गया है। जिले में सभी अभिलेखों का डिजिटलीकरण पूरा होते ही यह सुविधा चालू हो जाएगी। इस अवसर पर एडीसी कठुआ अतुल गुप्ता, एडीसी बसोहली, तिलक राज थापा, एसीआर कठुआ दविंद्र पॉल, एसडीएम हीरानगर, तहसीलदार कठुआ और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in