cold-and-cold-wave-continues-in-jammu-and-kashmir-for-next-seven-days
cold-and-cold-wave-continues-in-jammu-and-kashmir-for-next-seven-days 
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में अगले सात दिनों के लिए मौमस शुष्क, शीतलहर का प्रकोप जारी

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 05 फरवरी (हि.स.)। लगातार दूसरे दिन श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा। वहीं जम्मू संभाग के उपरी इलाकों में गुरूवार को हल्की बर्फबारी से शीतलहर में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन दोपहर होते होते मौसम साफ हो गया है। और धूप निकल आई है। जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है। हालाकि इस दौरान भी शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए शुष्क मौसम की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम अगले सात दिनों के दौरान शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान के 1.0, पहलगाम में शून्य से नीचे 3.6 और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.5, कारगिल में शून्य से नीचे 13.6 और द्रास में शून्य से नीचे 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 8.7, कटरा 7.8, बटोत 2.3, बनिहाल 0.8 और भद्रवाह 0.9 रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in