close-contact-sports-suspended-in-jammu-and-kashmir-due-to-rising-corona-infection
close-contact-sports-suspended-in-jammu-and-kashmir-due-to-rising-corona-infection 
जम्मू-कश्मीर

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जम्मू-कश्मीर में निकट संपर्क खेलों को किया गया निलंबित

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 06 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को एहतियात के तौर पर सभी ‘निकट संपर्क खेलों’ को निलंबित कर दिया। प्रमुख सचिव युवा सेवा और खेल विभाग द्वारा जारी एक आदेश में निर्णय लिया गया है कि बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो कराटे, कबड्डी, खो-खो, थांगा-टा, ताईक्वांडो और वुशू सहित निकट संपर्क खेलों में युवा खिलाड़ियों में वायरस से संक्रमित होने की अधिक संभावना है। बाहरी खेल गतिविधियों के लिए खिलाड़ियों को आवश्यक एसओपी का पालन करने के बाद ही आयोजित करने के लिए कहा गया है। यह कदम कक्षा 9 तक दो सप्ताह के लिए जबकि 10वीं से 12 वीं कक्षा के लिए एक सप्ताह तक बंद करने के फैसले के ठीक बाद उठाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान