clash-between-neighbors-in-satwari-three-people-injured
clash-between-neighbors-in-satwari-three-people-injured 
जम्मू-कश्मीर

सतवारी में पड़ोसियों के बीच हुई झड़प, तीन लोग घायल

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र सतवारी के बाबलियाना इलाके में रह रहे पड़ोसियों में गुरूवार देर रात हुई झड़प में दोनों परिवारों के तीन लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार जीएमसी अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती सौरभ शर्मा और शुभम शर्मा निवासी बाबलियाना ने अपना ब्यान देते हुए आरोप लगाया है कि बीती देर रात को जब वह घर से किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे तो उनके पड़ोस में रहने वाले संदूर सिंह ने पांच से छह लोगों के साथ मिलकर उनपर लाठियों और डंडों से हमला कर उनके गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली थी। उन्होंने कहा कि जब वह जान बचा कर भाग रहे थे तो हमलावरों ने उन पर पथराव किया जिसमें वह घायल हो गए। वहीं दूसरी तरफ इसी वारदात में घायल हुए रुद्राक्ष चाढ़क निवासी बाबलियाना ने पुलिस को बताया कि सन्नी कुमार ने बीती देर रात अपने तीन से चार साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया। रूद्राक्ष चाढ़क के सिर और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। इस वारदात के संदर्भ में सतवारी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों दलों की शिकायत पर सतवारी पुलिस थाने में काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान