चोबू नाला में बस एक तरफ धंसी, बाल-बाल बचे यात्री
चोबू नाला में बस एक तरफ धंसी, बाल-बाल बचे यात्री 
जम्मू-कश्मीर

चोबू नाला में बस एक तरफ धंसी, बाल-बाल बचे यात्री

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर-पंचैरी सड़क की हालत काफी खराब है और थोड़ी सी वर्षा होने पर पूरी सड़क बंद हो जाती है, विशेषकर चोबू नाला में वाहनों का गुजरना काफी कठिन हो जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो चोबू नाला में गाड़ियां भी फंस जाती हैं, जिनको निकालने में काफी समय लग जाता है। तथा संकरा रास्ता होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को भी चोबू नाला के पास बस दुर्घटना होते-होते बची, क्योंकि सड़क की हालत काफी खराब हो गई थी तथा वह एक तरफ धंस गई। गनीमत यह रही कि वह पलटी नहीं। स्थानीय लोगों खासकर इस मार्ग पर प्रतिदिन सफर करने वाले लोगों ने मांग की कि इस सड़क को बनाने में तेजी लाई जाए तथा जिस स्थान पर चोबू नाला है उसको प्राथमिकता दी जाए ताकि नियमित रूप से बस व अन्य सेवाएं चलती रहें, जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in