childline-kathua-distributed-ration-to-9-families-in-slum-area-of-lakhanpur
childline-kathua-distributed-ration-to-9-families-in-slum-area-of-lakhanpur 
जम्मू-कश्मीर

चाइल्डलाइन कठुआ ने लखनपुर के स्लम क्षेत्र में 9 परिवारों को राशन वितरित किया

Raftaar Desk - P2

कठुआ 15 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की स्थिति में चाइल्डलाइन कठुआ द्वारा सेवा भाव से कार्य करते हुए स्लम क्षेत्रों में राशन वितरण करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी को जारी रखते हुए शनिवार को कार्यान्वयन एजेंसी जे के वूमेन वेलफेयर सोसाइटी चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से चाइल्डलाइन कठुआ ने कठुआ शहर के आसपास के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले 9 परिवारों को राशन वितरण किया। जिसमें बच्चों को रस, बिस्किट, दूध, चीनी, चाय, साबुन सहित अन्य जरूरी सामान वितरित किए। इस अवसर पर चाइल्डलाइन कठुआ के सदस्यों ने आपातकालीन अवधि में राशन वितरण के साथ-साथ 1098 टोल फ्री नंबर जोकि 24 घंटे दिन रात काम कर रहा है, के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी। अपने संदेश में संगठन ने इस कोविड -19 स्थिति में भी मदद का हाथ बढ़ाया ताकि बच्चों को देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगर उनकी हेल्पलाइन नंबर 1098 या उसके ऑनलाइन पते पर सूचित किया जा सके। जिला समन्वयक चाइल्डलाइन कठुआ प्रदीप सिंह ने कहा कि हेल्पलाइन 24 × 7 संचालित कर रही है और खाद्य या दवाओं से संबंधित कोई भी सहायता 1098 पर प्रतिक्रिया देगी और अनुरोध प्राथमिकता के आधार पर हल होगा। इस मौके पर मौजूद चाइल्डलाइन कठुआ के सदस्य राज कुमार और बंटी कुमार स्वयंसेवक ने बच्चों को हाथ धोने, समाजिक दूरी बनाए रखने, दैनिक दिनचर्या में उचित स्वच्छता का उपयोग आदि नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान