chance-of-rain-with-thundershowers-in-jammu-and-kashmir
chance-of-rain-with-thundershowers-in-jammu-and-kashmir 
जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Raftaar Desk - P2

जम्मू कश्मीर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जम्मू, 16 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। बुधवार सुबह से ही जम्मू में आसमान में बादल छाए हुए थे। इस दौरान ठंड़ी हवाओं ने दोबारा मौसम सुहावना कर दिया। लेकिन दोपहर होते होते बादलों के बीच से धूप भी निकल आई जिससे वातावरण में गर्मी महसूस की जा रही है। दोपहर में बादलों का जमावपड़ा बना हुआ है। इस दौरान बादलों और धूप के बीच अठखेलियां जारी हैं। वहीं मौसम विभाग के आज प्रदेश के कईं इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश व बूंदाबांदी की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार बुधवार दिन भर उमस भरा मौसम रहने के बाद शाम को बारिश के आसार हैं। ं पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 2.5 एमएम, काजीगुंड में 2.6, पहलगाम में 7.8 एमएम, कुकरनाग में 5.6, गुलमर्ग में 1.4 एमएम, जम्मू में 0.5, बनिहाल में 3.0, भद्रवाह में 9.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी बीच जम्मू का न्यूनतम तापमान 24.5, बनिहाल 14.2, बटोत 16.1, कटड़ा 20.7 तथा भद्रवाह 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 13.8, काजीगुंड 12.8, पहलगाम 8.9, कुपवाड़ा 11.8, कोकरनाग 12.2, गुलमर्ग 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं लेह का न्यूनतम तापमान 6.6 जबकि कारगिल का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान