car-rally-organized-to-discover-new-tourist-spots-of-bhadarwah
car-rally-organized-to-discover-new-tourist-spots-of-bhadarwah 
जम्मू-कश्मीर

भद्रवाह के नए पर्यटन स्थलों की खोज के लिए कार रैली आयोजित

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 25 फरवरी (हि.स.)। डोडा जिले में दूरस्थ क्षेत्रों में नए पर्यटन स्थलों की खोज के साथ उन्हें प्रोत्साहित करते हुए पयटर्न मानचित्र पर लाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग जम्मू की ओर से गुरूवार को कार रैली को गोल्फ कोर्स सिद्दड़ा से हरि झंडी दिखाई। इस मौके पर एएम ग्रुप के चेयरमैन संजय महाजन, निदेशक अंकुर महाजन, तरूण मल्होत्रा और अक्ष्य महाजन मौजूद थे तथा मुख्य अतिथि शाम लाल चौधरी थे। डोडा जिले में चुनौतीपूर्ण गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग ने निर्वना स्कवाड एंड एजलन रेसिंग, जम्मू-कश्मीर पुलिस, पोलारिस इंडिया व टाटा एएम ग्रुप के सहयोग से इस कार रैली का आयोजन किया है जिसमें 18 दल हिस्सा ले रहे हैं। यह कार रैली गुरदंदा टॉप, पदरी टॉप व अन्य दूरदराज क्षेत्र के दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए उन स्थलों की खोज करेगी जो आज तक लोगों की नजरों से दूर रहे लेकिन उनमें पयटकों को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं है। पर्यटन विभाग जम्मू इस समय भद्रवाह का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार कर रहा है ताकि साल भर यहां पर्यटक पहुंच सके। छोटे कश्मीर के नाम से मशहूर भद्रवाह की खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए यूं भी सालाना लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है और अब विभाग इस क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण गतिविधियों को बढ़ावा देकर युवाओं को इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान