bjp39s-two-day-trial-camp-ended
bjp39s-two-day-trial-camp-ended 
जम्मू-कश्मीर

भाजपा के दो दिवसीय परीक्षण शिविर का हुआ समापन

Raftaar Desk - P2

आर.एस. पुरा, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की सुचेतगढ़ मंडल इकाई द्वारा जारी परीक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत शर्मा, पूर्व मंत्री चौधरी शामलाल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट देवराज शर्मा, महामंत्री आकाश चोपड़ा, पूर्व सरपंच जसवीर सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने विचार रखे और पार्टी की विचारधारा के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। भाजपा के सुचेतगढ़ मंडल प्रधान गार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शुरू हुए इस परीक्षण शिविर के दौरान जहां पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वह पार्टी की नीतियों को जन जन तक लेकर जाएं और सरकार की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाएं। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी शामलाल ने बताया कि राज्य भर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंडल स्तर पर परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उसी के चलते मंडल सुचेतगढ़ की तरफ से भी दो दिवसीय परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका आज समापन हो गया। चौधरी ने कहा कि इन 2 दिनों के दौरान पार्टी को जमीनी सतह पर मजबूत करने सहित आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वह बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें ताकि आगामी चुनावों में भाजपा बेहतर प्रदर्शन कर सके। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान सरदार हरभजन सिंह पम्मी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद चुनावों में पार्टी को काफी मजबूती मिली है और जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जिसका श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है। इस अवसर पर मुंसिपल कमेटी आर.एस. पुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी, बीडीसी चेयरमैन तरसेम सिंह, किसान मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष स्वर्ण सिंह चिब, प्रवीण सिंह पिंका, सरपंच विजय चौधरी, रिंकू चौधरी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in