bjp-will-celebrate-dr-ambedkar39s-birth-anniversary-as-39harmony-day39
bjp-will-celebrate-dr-ambedkar39s-birth-anniversary-as-39harmony-day39 
जम्मू-कश्मीर

भाजपा डॉ. अंबेडकर की जयंती को ‘समरसता दिवस’ के रूप में मनायेगी

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश भाजपा भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती को ‘समरसता दिवस’ के रूप में मनाएगी। पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव विबोध गुप्ता के साथ हेडक्वार्टर इंचार्ज पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने कहा कि बाबा साहेब इतने लम्बे कद के नेता थे कि हमें उन्हें विशेष समुदाय तक सीमित नहीं रखना चाहिए, इसके बजाय हमें इस दिन को सामाजिक समारोहों में सभी के बीच ‘समरस्ता’ का सही चित्रण करके मनाना चाहिए। विबोध गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अपने पूरे जीवन में इतने मजबूत राष्ट्रवादी थे कि राष्ट्रीय हितों के सवाल पर उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। इसके साथ ही, वह सबसे महान व्हिसल ब्लोअर और समाज सुधारक थे, जिनके योगदान को विश्व समाज हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों द्वारा उनके कार्यों के लिए उन्हें कभी मान्यता नहीं दी गई, लेकिन अब भाजपा ने यह सुनिश्चित किया है कि उनके योगदानों को सभी द्वारा विधिवत मान्यता दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह, इस साल भी बीजेपी बाबा साहेब के जन्मदिन को ‘समरसता दिवस’ के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर, बीजेपी कार्यकर्ता पहली रात को उनकी प्रतिमाओं और चौकों पर प्रकाश करेंगे और अगले दिन उनकी प्रतिमा की सफाई करेंगे। इस दिन विभिन्न रक्तदान शिविर और सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पार्टी के नेता सामुदायिक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रिया सेठी ने आम जनता से ‘समरसता दिवस’ कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान