bjp-reviews-kovid-management-in-akhnoor
bjp-reviews-kovid-management-in-akhnoor 
जम्मू-कश्मीर

भाजपा ने अखनूर में की कोविड प्रबंधन की समीक्षा

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 22 मई (हि.स.)। भाजपा जम्मू और कश्मीर ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, अखनूर में कस्बे में कोविड प्रबंधन की समीक्षा के लिए एक जिला कोर समूह की बैठक का शनिवार को आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश भगत ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महासचिव (संगठन) अशोक कौल थे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव शर्मा, पूर्व विधायक डॉ. कृष्ण लाल, पूर्व वी.सी. दलजीत सिंह, डीडीसी सदस्य सुरेश शर्मा, जिला संगठन सचिव इंद्रजीत, जिला प्रभारी कर्ण सिंह, बृजेश सिंह, सह प्रभारी जिला महासचिव जीएस चिब, सुरिंदर सिंह, शोभा राम, पूर्व जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह बैठक में शामिल थे। इस बैठक में अशोक कौल ने महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों की मदद के लिए सुनिश्चित किए गए उपायों पर चर्चा की। उन्होंने उनसे पूछा कि उन्होंने कोरोना दवा किट के वितरण में कैसे मदद की। उन्होंने विभिन्न तरीकों का भी सुझाव दिया कि कैसे पूरे संगठन की भागीदारी के साथ जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाए। जिला अध्यक्ष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अखनूर के संगठनात्मक जिले में पहले से किए गए कोविड प्रबंधन में विभिन्न उपायों पर चर्चा की और निर्णय लिया कि घातक संक्रमण को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर और कड़े प्रयास सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान