baldev-singh-baloria-started-development-work-in-gandhi-nagar
baldev-singh-baloria-started-development-work-in-gandhi-nagar 
जम्मू-कश्मीर

बलदेव सिंह बलोरिया ने गांधी नगर में विकास कार्य करवाया शुरू

Raftaar Desk - P2

जम्मू, .3 मार्च (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व जम्मू नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र सेक्टर 3, वार्ड नंबर 56 गंग्याल की भीतरी सड़कों पर तारकोल डालने का कार्य शुरू करवाते हुए कहा कि उनके द्वार जनता के लिए हमेशा खुले हैं। लोग कभी भी उनके पास अपनी समस्याएं लेकर आ सकते हैं। तारकोल डालने का कार्य शुरू करवाने के बाद क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए बलोरिया ने कहा कि गंग्याल के लोग काफी समय से भीतरी सड़कों पर तारकोल डालने की मांग कर रहे थे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह काम पूरा होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गंग्याल को मॉडर्न वार्ड बनाने के लिए उन्होंने 2018 के निकाय चुनावों में वायदा किया था और अपने इस वायदे को पूरा करने के लिए उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को किया है। बलोरिया ने कहा कि गंग्याल के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंग्याल को एक माडर्न वार्ड के रूप में विकसित करना उनका मकसद है। गंग्याल के विकास को लेकर ग्रांटों की कोई कमी नहीं है। आने वाले दिनों में गंग्याल में करोड़ों के विकास के काम शुरू होने जा रहे हैं। आज लोग गंग्याल क्षेत्र के बाहरी इलाकों के अलावा गांधी नगर, शास्त्री नगर, त्रिकुटा नगर, नानक नगर, बाहुफोर्ट की सड़कों को देख सकते हैं, जहां कई काम या तो पूरा हो चुके हैं या पूरा होने के करीब हैं। बलोरिया ने कहा कि एक जन-प्रतिनिधि का कर्तव्य अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है और उन्होंने जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं के प्रावधानों के लिए ईमानदारी से काम किए हैं। बलोरिया ने स्थानीय निवासियों से गंग्याल को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता हरबंस चौधरी, ज्योति प्रकश शर्मा, रंजीत सिंह, राकेश संग्राल, जुगल किशोर, मुल्ख राज, अजमेर चिब, मोनू सलाथिया, जोगिंदर चिब, अभिनन्दन शर्मा, बलवान सिंह, यश राज वर्मा, सनी शर्मा, हरदीप सिंह, केवल कुमार भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान