घाटी में सरपंच की निर्मम हत्या के विरोध में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
घाटी में सरपंच की निर्मम हत्या के विरोध में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन 
जम्मू-कश्मीर

घाटी में सरपंच की निर्मम हत्या के विरोध में बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

उधमपुर/कटडा, 11 जून(हि.स.)। घाटी में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय भारती की आंतकियों द्वारा की निर्मम हत्या के विरोध में वीरवार को बजरंग दल कटडा ने पाकिस्तान का पूतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बजरंग दल के सदस्य प्रवीण सिंह, अजीत सिंह आदि ने कहा कि घाटी में आंतकियों द्वारा सरपंच अजय की निर्मम हत्या करना यह दर्शाता है कि वह भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए आपरेशन आॅउट से कितने बौखलाए हुए हैं, क्योंकि हर दिन सेना द्वारा आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। उनका कहना था कि निर्दोष लोगों की हत्या के पीछे पाकिस्तान की छिपी मानसिकता से वह पूरी तरह से वाकिफ है। जिसे किसी भी कोशिश के तहत पूरा नहीें होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बजरंग दल के सदस्य देश के लिए हर लड़ाई लडने के लिए भारत की सेना के साथ तैयार हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इस हत्या कांड शामिल आतंकियों को जहनुम पहुंचाया जाए ताकि दिवंगत आत्मा को शांति मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------------hindusthansamachar.in