awareness-program-organized-for-the-rescue-from-kovid-19-under-the-amrit-mahotsav-of-independence
awareness-program-organized-for-the-rescue-from-kovid-19-under-the-amrit-mahotsav-of-independence 
जम्मू-कश्मीर

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 15 अप्रैल (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अपनी सप्ताह भर की श्रृंखला के सिलसिले में, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) की कठुआ इकाई ने कठुआ जिले की सीमावर्ती तहसील हीरानगर के राम लीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से किया गया था। जिला सूचना केंद्र, कठुआ के कलाकारों ने हिंदी, डोगरी, पंजाबी के अलावा भक्ति और देशभक्ति के गीतों पर कोविड के उचित व्यवहार पर विशेष गीतों के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय भक्ति और देशभक्ति गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासकर कलाकार द्वारा प्रस्तुत डोगरी भजन वहां मौजूद लोगों द्वारा पसंद किए गए। इस अवसर पर स्थानीय लोग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि जिला सूचना केंद्र, कठुआ, सीमावर्ती तहसील हीरानगर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत समारोह को चिह्नित करने के लिए सप्ताह के लंबे विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान