another-example-of-communal-harmony-muslim-brothers-helped-in-cremation-of-hindu
another-example-of-communal-harmony-muslim-brothers-helped-in-cremation-of-hindu 
जम्मू-कश्मीर

सांप्रदायिक सौहार्द की एक और मिसाल कायम, हिंदू के दाह संस्कार में मुस्लिम भाईयों ने की मदद

Raftaar Desk - P2

कुलगाम, 25 फरवरी (हि.स.)। सांप्रदायिक सौहार्द की एक और मिसाल कायम करते हुए गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा इलाके में मुस्लिम एक हिंदू व्यक्ति के दाह संस्कार में मदद करने के लिए निकले। इस दौरान दोनों समुदायों ने भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा को कायम रखा। स्थानीय लोगों ने इस बारे में बताया कि 75 वर्षीय सुरिंद्र सिंह का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को दामल हंजिपोरा के पोमबाई गांव में निधन हो गया, जबकि उनका आज अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मौत की खबर इलाके में फैलने के तुरंत बाद स्थानीय मुस्लिम ग्रामीणों ने उनके अंतिम संस्कार करने में विशेष व्यवस्था की और मृतक का अंतिम संस्कार करने में परिवार की मदद करने के लिए जलाऊ लकड़ी को इक्टठा किया। एक स्थानीय निवासी अब्दुल रहमान तांत्रे ने कहा कि यह हमारे धर्म में है कि आप अपने पड़ोसियों के धर्म की परवाह किए बिना उनकी मदद करें और उनकी देखभाल करें। स्थानीय मुसलमानों के बारे में मृतक के दामाद दहन सिंह ने बताया कि वह स्थानीय लोगों के दृष्टिकोण से अभिभूत हैं जिनके साथ वह पिछले एक दशक से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे महान इंसान हैं। पूरे भारत के लोगों को कश्मीर के लोगों से मानवता के सिद्धांतों को सीखना चाहिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान