animal-smuggling-failed-6-cattle-freed-smugglers-controlled
animal-smuggling-failed-6-cattle-freed-smugglers-controlled 
जम्मू-कश्मीर

पशु तस्करी नाकाम, 6 मवेशी मुक्त करवाए, तस्कर काबू

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 28 मार्च (हि.स.)। पशु तस्करों ने अब तस्करी के लिए नया रास्ता चुना है। अब पशु तस्कर खड, दरिया और नालों के रास्ते पैदल ही तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर पैदल ही तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जारी है। जिला पुलिस ने रविवार को पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ के रामकोट क्षेत्र में 6 पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार एसएचओ बिलावर की देखरेख में चैकी इंचार्ज रामकोट गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व मे रामकोट पुलिस ने बसंतपुर पुल धार रोड़ के समीप नाका लगाकर पैदल पशु तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा, जोकि पैदल ही मवेशियों को लेकर उधमपुर की तरफ जा रहा था। इस कार्यवाई में रामकोट पुलिस ने 6 पशुओं को मुक्त कराया और तस्करी में शामिल तस्करा को हिरासत में ले लिया। तस्कर की पहचान हारून पुत्र फरीद निवासी रामकोट जिला कठुआ के रूप में हुई है। वहीं इस संधंर्ब में बिलावर पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेकर एफआईआर नंबर 46/2021 धारा 188 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान