animal-smuggling-failed-6-cattle-freed-case-registered
animal-smuggling-failed-6-cattle-freed-case-registered 
जम्मू-कश्मीर

पशु तस्करी नाकाम, 6 मवेशी मुक्त करवाए, मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

कठुआ 3 मई (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जोरों पर है। जिला पुलिस ने सोमवार को पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 6 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराया। एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी डीआर के नेतृत्व में लखनपुर थाना पुलिस की देखरेख में बसंतपुर पुलिस पोस्ट ने बसंतपुर क्षेत्र में नाका लगाकर महेंद्रा गाड़ी नंबर पीबी35क्यू-7287 को रोक कर लताशी ली गई, जोकि महानपुर की तरफ से आ रही था और पंजाब की ओर जाना था। वहीं तलाशी के दौरान बसंतपुर पुलिस ने वाहन को जब्त कर उसमें लदे 6 पशुओं को मुक्तकराया और सहचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस को देख चालक मौके पर फरार होने में कामयाव रहा और सहचालक को दबोच लिया। सहचालक की पहचान शेर अली पुत्र गामी निवासी बसंतपुर जिला कठुआ के रूप में हुइ है। वहीं इस संधंर्ब में बसंतपुर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर एफआईआर नंबर 60/2021 धारा 188 आईपीसी, 11 पीसीए के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान