animal-smuggling-attempt-under-potato-cover-failed-25-cattle-freed-two-cases-registered
animal-smuggling-attempt-under-potato-cover-failed-25-cattle-freed-two-cases-registered 
जम्मू-कश्मीर

आलू की आढ़ में पशु तस्करी प्रयास विफल, 25 मवेशी मुक्त करवाए, दो मामले दर्ज

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 15 जून (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जोरों पर है। जिला पुलिस ने मंगलवार को पशु तस्करी के दो प्रयासों को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 25 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराया। एसएसपी कठुआ रमेशचंद्र कोतवाल के दिशा निर्देश अनुसार एसडीपीओ बार्डर संचित महाजन के नेतृत्व में राजबाग थाना एसएचओ भुपेंद्र सिंह की देखरेख में राजबाग पुलिस की टीम ने राजबाग थाना अधिकार क्षेत्र बांमरड़वां में नाका लगाकर विना नंबर के एक वाहन को शक के आधार पर लताशी के लिए रोका, जिसमें कुल 5 मवेशी पाए गए। इसी बीच पुलिस को देख चालक मौके से फरार होने में कामयाव रहा। वहीं राजबाग पुलिस ने 5 पशुओं को मुक्तकराया और वाहन को कब्जे में लेकर एफआईआर नंबर 99/2021 धारा 188 आईपीसी, 11 पीसीए के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने नाका लगाकर एक ट्रक नंबर पीबी46एच-9987 को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका जिसमें आलू की खेप भरी हुई थी। वहीं आलू की खेप की आढ़ में 20 मवेशियों की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था, जिसे लखनपुर पुलिस ने विफल कर दिया। वहीं लखनपुर पुलिस ने 20 मवेशी मुक्त करवाकर चालक को हिरासत में ले लिया। चालक की पहचान गुलाब दीन पुत्र अब्बी निवासी हांडा चक तहसील मढ़हीन जिला कठुआ के रूप में हुई है। वहीं लखनपुर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर एफआईआर नंबर 76/2021 धारा 188 आईपीसी, 11 पीसीए के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान