advisor-farooq-khan-reviews-the-work-of-the-enforcement-wing-apfwd-kashmir
advisor-farooq-khan-reviews-the-work-of-the-enforcement-wing-apfwd-kashmir 
जम्मू-कश्मीर

सलाहकार फारूक खान ने प्रवर्तन विंग, एपीएफडब्ल्युडी कश्मीर के कार्यों की समीक्षा की

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 11 मई (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार, फारूक खान ने कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग एपीएफडब्ल्युडी कश्मीर के प्रवर्तन विंग के निदेशक कृषि कश्मीर, चौधरी मोहम्मद इकबाल और अन्य वरिश्ठ अधिकारियों के साथ काम करने की समीक्षा की। इस अवसर पर निदेशक ने कीटनाशक कंपनियों से लिए गए नमूनों और बकाएदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा कीटनाशकों के खतरे को रोकने के लिए विभाग द्वारा मौजूदा वर्ष के दौरान एक व्यापक रोडमैप अपनाया गया है। अतिरिक्त जिला स्तर की निगरानी समितियों का गठन किया गया है जो निदेशालय स्तर पर गठित केंद्रीय स्तर की निगरानी टीम के साथ मिलकर काम करती है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 से अब तक 2383 नमूने लिए जा चुके हैं तथा बकाएदारों के खिलाफ 10 अभियोग चलाए गए हैं। विभाग के प्रवर्तन विंग के काम की सराहना करते हुए सलाहकार ने निदेशक से एजेंसी के कामकाज में सुधार के लिए अपेक्षित उपाय शुरू करने के लिए कहा। इस अवसर पर निदेशक ने सलाहकार को ईद समारोह की पूर्व संध्या पर आम लोगों को ताजी सब्जियां और ताजा फल उपलब्ध कराने के लिए कृषि कश्मीर, लालमंडी निदेशालय में मोबाइल वैन और अंकुरित बिक्री के आउटलेट लगाने की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान