advisor-bhatnagar-reviewed-arrangements-for-shri-amarnathji-yatra
advisor-bhatnagar-reviewed-arrangements-for-shri-amarnathji-yatra 
जम्मू-कश्मीर

सलाहकार भटनागर ने श्री अमरनाथजी यात्रा हेतु व्यवस्था की समीक्षा की

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 07 अप्रैल (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने नुनवान बेस कैंप पहलगाम का दौरा किया और श्री अमरनाथजी यात्रा 2021 के सुचारू संचालन के लिए किये जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर सलाहकार ने सम्बंधित अधिकारियों से यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के अतिरिक्त आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छत्ता और स्वच्छ शौचालय सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु तथा सभी संबंधित विभागों को हर शिविर स्थान पर उचित गुणवत्ता की स्वच्छता सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त पवित्र गुफा के लिए पूरे मार्ग की स्वच्छता बनाए रखने पर भी जोर दिया। सलाहकार ने लंगर सेवाओं, बिस्तर, तम्बू सेवाओं और यात्रियों सहित अन्य सेवाओं की गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए तथा स्वीकृत लेआउट प्लान के अनुसार टेंट को खड़े किये जाने के निर्देश दिये। सलाहकार भटनागर ने अधिकारियों से सिविल अस्पताल में काम की गति में तेजी लाने पर जोर दिया। सलाहकार ने अधिकारियों को बेस कैंप में एसटीपी के सुचारु संचालन के लिए पावर बैकअप के अलावा विशेष रूप से टट्टूओं से सम्बंधित सुविधाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को जमीन स्तर पर आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए विभागों के भीतर सुधार और समन्वय के लिए निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान