advisor-basir-khan-asked-to-accelerate-pmdp-projects
advisor-basir-khan-asked-to-accelerate-pmdp-projects 
जम्मू-कश्मीर

सलाहकार बसीर खान ने पीएमडीपी परियोजनाओं में तेजी लाने को कहा

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 23 अप्रैल (हि.स.़)। उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान ने अधिकारियों से कहा कि वे पीएमडीपी परियोजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधान मंत्री विकास पैकेज के तहत सभी परियोजनाओं के निष्पादन हेतु नियमित समीक्षा पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त एनपीसीसी और एनबीसीसी द्वारा क्रमश निष्पादित की जा रही ‘‘मानतलाई-सुद्धमहादेव-पटनीटॉप और गुलमर्ग-बारामुला-कुपवाड़ा-लेह‘‘ परियोजनाओं की गति और प्रगति की समीक्षा करने के लिए आयोजित बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में सचिव, पर्यटन सरमद हफीज ने निश्पादन एजेंसियों द्वारा किए गए परियोजनाओं की स्थिति के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी। मानतलाई-सुद्धमहादेव-पटनीटॉप की परियोजना के बारे में, सलाहकार ने एनपीसीसी को निर्देश दिया कि वे डबल शिफ्ट में काम करें और 31 मई तक परियोजना को पूरा करें। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर इस का परिणाम जल्द से जल्द आना चाहिए जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी उठाने को कहा।सलाहकार ने आगे निगरानी और समीक्षा के लिए एनबीसीसी द्वारा उठाए गए सभी स्थलों का दौरा करने के लिए निदेशक पर्यटन, जम्मू को निर्देश दिया। बैठक में 30 परियोजनाओं में से 10 परियोजनाएं पहले से ही पूरी होने तथा अगली 6 जून 2021 तक पूरा होने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त परियोजनाओं के लिए समयसीमा तय करते हुए सलाहकार ने निर्देश दिया कि ड्रब, मेहेंन और रफियाबाद की परियोजनाओं को मई 2021 के अंत तक एनबीसीसी द्वारा पूरा किया जाना चाहिए, जबकि बाबरेशी, हंदवाड़ा और खादिमियान की परियोजनाएं जून, 2021 के अंत तक पूरी हो जायेगी। एनबीसीसी द्वारा सलाहकार को आगे बताया गया कि गुलमर्ग दीक्षांत समारोह परिसर में काम आवंटित किया गया है और पूरा होने में 12 महीने लगेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान