A large number of devotees will take a dip in the holy devika on Makar Sankranti
A large number of devotees will take a dip in the holy devika on Makar Sankranti 
जम्मू-कश्मीर

मकर संक्रांति पर पवित्र देविका में काफी संख्या में श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर सक्रांति का पर्व वीरवार 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोग भारी संख्या में देविका नदी पहुंचेंगे तथा वहां पर स्नान, दान आदि करेंगे। इस बात को देखते हुए देविका सुधार कमेटी के प्रधान रामानंद बारिया ने जिला प्रशासन से मांग की कि वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं तथा महिला पुलिस भी तैनात की जाए ताकि वो निर्विघ्नं होकर स्नान कर सकें तथा मंदिरों में पूजा अर्चना कर सकें। गौर रहे कि देविका नदी को गंगा की बड़ी बहन के रूप में माना जाता है तथा केंद्र ने इस नदी की सफाई व सुंदर बनाने के लिए 180 करोड़ का पैकेज भी घोषित किया हुआ है, जिसका कार्य काफी तेजी से चल रहा है। परंतु अभी इसको साफ होने में समय लगने की संभावना जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------hindusthansamachar.in