39welcome-move-by-mp-to-release-rs-32-lakh-for-health-facilities-khajuria39
39welcome-move-by-mp-to-release-rs-32-lakh-for-health-facilities-khajuria39 
जम्मू-कश्मीर

‘स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सांसद द्वारा 32 लाख रूपए जारी करना स्वागत योग्य कदम: खजूरिया‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 4 जून(हि.स.)। जिला ऊधमपुर में पीएमओ मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 32 लाख रुपए जारी करने और जिला प्रशासन द्वारा टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू करने एक स्वागत योग्य कदम है, जिससे वह जिला प्रशासन व सांसद डाॅ.जितेंद्र सिंह का उधमपुर की जनता की ओर धन्यवाद प्रकट करते है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन खजुरिया ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने सांसद व पीएमओ मंत्री डॉ. जितेंद्र जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि डॉ. जितेंद्र सिंह जी आए दिन अपने क्षेत्र के निवासियों के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। विकास कार्यों के अलावा समय-समय पर उन्होंने जनता के लिए खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, फेस मास्क इत्यादि भेजे हैं। इनके अलावा कोविड महामारी में ऊधमपुर के निवासियों की चिंता करते हुए अब स्वास्थ्य सुविधाओं के किए 32 लाख रुपए जारी किए हैं। उन्होंने जिला उधमपुर के तमाम निवासियों की तरफ से उनका दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू करने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि जिला आयुक्त इंदु कंवल चिब जी द्वारा शुरू की गई इस सुविधा से यहां के स्थानीय व दूरदराज क्षेत्र के निवासी जो अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे और अस्पताल की ओपीडी में जाने से वंचित थे, उनके लिए यह सुविधा अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इस सुविधा से स्थानीय लोग अपने आपको घर में ही सुरक्षित रखते हुए अपने स्वास्थ्य का बेहतर ढंग से ध्यान रख सकते हैं। इसके लिए उन्होंने डॉ जितेंद्र सिंह जी का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष व पार्षद विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, मण्डल महामंत्री राहुल गुप्ता भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान