39we-have-to-forget-mutual-differences-and-unite-and-beat-the-corona-epidemic-khajuria39
39we-have-to-forget-mutual-differences-and-unite-and-beat-the-corona-epidemic-khajuria39 
जम्मू-कश्मीर

‘हमें आपसी मतभेद भूलाकर एकजुट होकर कोरोना महामारी को मात देनी होगी: खजुरिया‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 22 मई (हि.स.)। नैशनल कांफ्रैंस के प्रांतीय सचिव विजय खजुरिया ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कोरोना महामारी के मामलों में हो रही वृद्धि पर गहरी चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना महामारी को हराना है तो हमें आपसी मतभेद भूल कर सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक व अन्य संस्थाओं से कहा कि वह आपसी मतभेद भूलकर एकजुट हों ताकि इस पर विजय पाई जा सके। विजय खजुरिया ने कहा कि उधमपुर के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह सिर्फ वीडियो काफ्रैंस के जरिए यहां का हाल पता करते हैं। वह इस मुसीबत की घड़ी में यहां एक बार भी नहीं आए। उन्हें स्वयं यहां आना चाहिए तथा एक डाॅक्टर के नाते उन्हें सभी अस्पतालों का दोरा करके वहां की कमियों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। जहां जिस चीज की जरूरत हो, वहां पर वह उपलब्ध करवाने के प्रयास करने चाहिए। वहीं खजुरिया ने पिछले दिनों देविका तट से दो अर्घ जले शवों के बह जाने पर गहरी चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि अभी तक शव नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने उन परिवारों के साथ संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु कोरोना से होती है, उनके लिए अलग स्थान रखा जाना चाहिए ताकि जो लोग यहां पर अन्य लोगों के साथ आते हैं वह संक्रमित न हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान