'Villagers must take advantage of government schemes: Shah'
'Villagers must take advantage of government schemes: Shah' 
जम्मू-कश्मीर

‘ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर उठाना चाहिए: शाह‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ के प्रधान तारिक शाह और सदस्यों द्वारा डोडा जिला के बग्गर इलाके के कंडेरी नाला गांव में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम उपस्थित लोगांे को कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने लोगांे को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं शुरू की गई है जिनका लाभ उनको उठाना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जिनमें के.वी.आई.बी लोन, सुकन्या योजना, पी.सी.एन.डी.टी एक्ट से जुड़ी जानकारी के साथ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ स्वच्छ भारत, उज्ज्वला योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके साथ वहां मौजूद जरूरतमंद परिवार के सदस्यों में गरम कपड़े वितरित किए गए। संगठन के प्रधान तारिक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा पिछले कई वर्षों से ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ संगठन गरम कपड़े वितरित करने का कार्य भी कर रहा है। संगठन द्वारा ऐसा कार्य जम्मू कश्मीर में आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने तमाम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं का लाभ उठाएं और हर उस सुविधा को जन-जन तक पहुंचाएं जो सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों के लिए विशेष रूप से लाई जा रहीं हैं। शिविर में पंच बंदेश कुमार के अतिरिक्त सदस्य एजाज, संतोष कुमारी, अली, राजेश, पवन कुमार आदि के अतिरिक्त भारी संख्या में ग्रामीण लोगों उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in