39vdc-ghordi-chairman-visited-hartayan-panchayat-and-took-stock-of-the-damage-reached-to-the-house39
39vdc-ghordi-chairman-visited-hartayan-panchayat-and-took-stock-of-the-damage-reached-to-the-house39 
जम्मू-कश्मीर

‘वीडीसी घोरडी चेयरमैन ने हरतयान पंचायत का दौरा कर मकान को पहुंचे नुक्सान का लिया जायजा‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 2 जून(हि.स.)। वीडीसी घोरडी की चेयरमैन आरती शर्मा ने बुधवार को गांव नरधान की हरतयान पंचायत में स्थित वार्ड नंबर-4 का दौरा किया। दौरे के दौरान वह रमेश कुमार के घर पहुंची, जिसका मकान भारी वर्षा व तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं मौके का जायजा लेने के उपरांत इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात की तथा मुरम्मत कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्हांेने कहा कि इससे मुरम्मत कार्य को काफी ज्यादा समय लग सकता है तथा इससे रमेश कुमार के परिवार को काफी दिक्कत हो सकती है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों व नायब तहसीलदार से इसे शीघ्र पूरा करने पर बल दिया। आरती शर्मा ने जिलाधीश से भी आग्रह किया कि वह भी इस मामले का संज्ञान लें तथा इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें ताकि रमेश कुमार के परिवार को राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान