39two-more-public-works-department-divisions-to-open-in-district-udhampur39
39two-more-public-works-department-divisions-to-open-in-district-udhampur39 
जम्मू-कश्मीर

‘जिला उधमपुर में खुलेंगे दो और लोक निर्माण विभाग के डिवीजन‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर में लोक निर्माण विभाग के शीघ्र ही दो और डिवीजन कार्यालय खोले जाएंगे। अभी तक उधमपुर जिले में एक ही डिवीजन है, जबकि यहां पर पहला डिवीजन 1947 में खुला था। अन्य जिलों में कहीं तीन, कहीं दो, कहीं इससे भी अधिक डिवीजन हैं। उधमपुर जिले में 1500 किलोमीटर से भी अधिक सड़कें हैं, जिसके रखरखाव का कार्य यही डिवजीन देखता है। अब सरकार द्वारा दो नए डिवीजन उधमपुर जिले में बनाए जा रहे हैं। एक चिनैनी में तथा एक रामनगर में। इससे उन लोगों को फायदा होगा जिनको एनओसी लेने के लिए उधमपुर में आना पड़ता है। दूसरा सरकार प्रतिवर्ष जो सड़क विभाग के लिए धन देती है, वह डिवजीन के मुताबिक देती है। तीन डिवीजन बनने से यहां तीन गुणा पैसा मिलेगा। यहां पर रोजगार भी मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में और ज्यादा सड़कें बन सकेंगी। अब रामनगर के अधीन खून, रामनगर, कुलवंता, परलीधार, चनुनता, डालसर, मजालता क्षेत्र होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------